चलती स्कॉर्पियो में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार स्कॉर्पियो जप्त

न्यूज़ डेस्क पटना 
चलती गाड़ी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ! मामला अंधराठारी थाना क्षेत्र के मदना गांव का है ! पीड़ित महिला के अनुसार वह शाम के करीब चार बजे घर से निकली और जैसे ही वह अंधराठारी बाजार पहुंची एक स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगो ने उसका अपहरण कर लिया ! महिला ने बताया की इस दौरान चलती गाडी में दो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके कपड़े फार डाले ! महिला ने यह भी आरोप लगाया है की दुष्कर्म के दौरान उन आरोपियों ने महिला को नाख़ून से नोचा है ! पीड़ित महिला ने बताया की गाडी में बैठे हुए तीन आरोपियों को हमने पहचान लिया है जिनमे से एक आरोपी के साथ पूर्व से विवाद था ! महिला के बयान पर अंधराठारी थाना में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया स्कार्पियो को जप्त कर लिया गया है ! फिलहाल पुलिस मामले का अनुसंधान में जुटा हुआ है साथ ही बाकी के बचे हुए दो अपराधियों को गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है ,जबकि पीड़ित महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ! 

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक