पत्नी को डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ रसोई में बंद कर रखता था लोक अदालत प्रभारी, पुलिस ने निकाला बाहर


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह, पिंटू 
लोगो को न्याय देने वाले पर उनकी ही पत्नी ने लगाया प्रतारणा का आरोप थाना में दर्ज हुआ मामला, कांड संख्या 93/2018 दर्ज कर पुलिस कर रही है मामले का अनुसंधान 
मामला झंझारपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ झंझारपुर अनुमंडल लोक अदालत के प्रभारी अवकाश कुमार मिश्र पर उनकी पत्नी ने घरेलु हिंसा, मारपीट एवं दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ! अवकाश मिश्रा मूल रूप से दरभंगा जिले के निवासी है जो मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे है ! दरअसल 08 जुलाई को पुलिस के एक वरीय अधिकारी को सुचना मिली की कोर्ट कॉलोनी के सरकारी आवास में एक महिला को रसोई में बंधक बना कर रखा गया है ! जिसके बाद आनन फानन में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो मामला सत्य पाया जिसके बाद पुलिस  ने महिला एवं डेढ़ वर्षीय बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला ! पीड़ित महिला का बयान चौंकाने वाला था ! पीड़िता ने बताया की इससे पहले 09 नवम्बर 2017 को भी मैं ने ऑन लाइन कम्प्लेन किया था उस समय पुलिस आयी और समझा बुझा कर चली गयी ! उन्होंने बताया की उस समय मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया था ! पीड़ित ने अपने बयान में लिखा है की उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी ! शादी के बाद से ही उसके पति उसे प्रताड़ित करता आया है, एवं शादी में पिता के द्धारा दिया गया कार एवं गहना को जेठानी ने अपने कब्जा में ले लिया और हमेशा जान से मारने की धमकी देती रहती है ! पीड़िता ने आरोप लगाया है की मेरे पति अपनी सारी तनख्वा जेठानी को सौप देते है और मुझे अपने पिता से रुपया मांगने के लिए कहते है और नहीं मांगने पर मार पिट करते है ! झंझारपुर के एएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत होता है, फिलहाल आरोपी फरार है लेकिन जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक