न्यूज़ डेस्क पटना
नहाने के दौरान तीन बहनो सहित पांच बच्चियों का मौत का मामला प्रकाश में आया है ! मामला बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेला नवटोल का है जहा पांच बच्ची स्कूल से लौटने के उपरान्त बिना बताये घर से तालाब में नहाने निकली जो फिर लौट के नहीं आयी सभी बच्चिया एक तालाब में दुब गयी जहा उनकी मौत हो गयी ! मृतक बच्चियों में तीन सगी बहन सहित चार एक ही परिवार की थी जबकि एक बच्ची पड़ोस की थी ! परिजनों के अनुसार सभी बच्ची स्कूल से आने के बाद कही निकल गयी जब काफी समय तक लौट के नहीं आयी तो खोजबीन हुआ जिसके बाद उनका तालाब में दुबे होने का आशंका हुआ और फिर ग्रामीणों के द्वारा तलासी में एक के बाद एक करके पांचो शव को तालाब से बरामद किया गया !जिला पदाधिकरी ने बताया की मृतक के परिजनों के चार चार लाख रुपये मुआवजा एवं कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया जायेगा .मृतकों में कमलेश कुमार सिंह की पुत्री काजल कुमारी (09), कंचन कुमारी (12) और गौरी कुमारी (07) के अलावा रामरतन सिंह की पुत्री शिवाली कुमारी (12) तथा रंजीत सिंह की पुत्री रूपा कुमारी (09) शामिल हैं।
0 Comments