जल्द ही जनवितरण दुकानों पर लगेगा पचास हजार पाउस मशीन: मंत्री मदन सहनी


नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
झंझारपुर -बिहार में अभी 4200 डीलर है। 13600 नए डीलरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। देहाती क्षेत्रों में प्रति 1900 उपभोक्ता पर एक दूकान तथा शहरी क्षेत्र में प्रति 1350 उपभोक्ता पर एक दूकान खोलने की व्यवस्था है। उक्त बातें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने गुरूवार को झनझाड़पुर निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा !वे
सरकार की तरफ से लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री का धरातलीय सच्चाई जानने के लिए दो दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आये हैं। मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में डीलरों द्वारा कम वजन और ज्यादा पैसा लेने की शिकायत आम लोगों से मिल रही है। जिसे दुर करने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गोदाम प्रबंधकों द्वारा कम वजन खाद्यान डीलरों को देने के आरोप भी मिल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार आपूर्ति में हर कठिनाई को दूर करने के उपाय के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा एसडीओ और एमओ पूरे बिहार में आपुर्ति के काम में निष्ठावान नहीं है। उनके द्वारा एसडीओ एवं एमओ को निरीक्षण करने तथा तत्संबंधी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री श्री सहनी ने कहा कि सरकार के जन संवाद कार्यक्रम के तहत अभी तक 150 गांव का दौरा कीया गया है। उन्होंने कहा कि ढ़ाई माह के अंदर पचपन हजार पॉश मशीन जनवितरण दूकान पर लगाया जाएगा। प्रेस कांफ्रेस के बाद के बाद वे क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने निकल गये। मंत्री के साथ पटना से आये आप्त सचिव मनीष शर्मा,पीआरओ बेद प्रकाश, विभाग के विशेष सचिव भरत कुमार दुबे, उपेन्द्र सहनी, संजीव कुमार झा मुन्ना, विरेन्द्र नारायण भंडारी , गणपति मिश्र, पंकज कुमार चौधरी, प्रमोद प्रभाकर, सुधीर राय, प्रदीप ठाकुर, मो. इफ्तखार सहित अन्य थे।

Post a Comment

0 Comments