न्यूज डेस्क पटना
नीरज कुमार सिंह,पिंटू
मधेपुर-दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोढैल बाजार में कपड़ा दुकान करने वाले व्यवसायी चंदन गिरी के अपहरण का राज खुल गया है, पुलिस ने चंदन गिरी को गुड़गांव के सेक्टर 18 से बरामद कर लिया है ! यह अपहरण का स्वांग चंदन गिरी के द्वारा ही रचा गया था ! एसपी दीपक वरणवाल के निर्देश पर एक प्रेस काफ्रेंस आयोजित कर इंसपेक्टर सनोवर खां ने उक्त जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में इंसपेक्टर ने बताया कि कपड़ा कारोवार के सिलसिले में मधेपुर के तीन व्यवसायियों का करीब पांच से छह लाख रूपया चंदन पर बकाया था, व्यवसायी बकाया की मांग करते तो वह हमेशा बहाना बनाता रहता था और तकादा से बचने के लिए वह खुद योजना बनाकर गायब हो गया। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश मे चंदन गिरी को पुलिस ने गुड़गांव के सेक्टर 18 (दिल्ली) से बरामद कर लिया । इस घटना मे चंदन ने अपने परिजनों को भी अंधेरा में रखा हुआ था ।दरअसल शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे उसका मोबाईल अचानक ऑफ हो गया और मधेपुर के लक्ष्मीपुर चौक के निकट मधेपुर प्रसाद जाने वाली मुख्य सड़क पर उसका बाईक लावारिश अवस्था में पड़ा मिला । मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ और चंदन गिरी के भाई भूधर गिरी ने इस संबंध में अपहरण की आशंका होने का मधेपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया । अनुसंधान के क्रम में पुलिस को चंदन के पास एक और सीम होने की जानकारी मिली जिसके बाद सिम के लोकेशन के आधार पर उसे गुड़गांव से बरामद किया गया । चंदन गिरी ने बताया कि उसकी योजना दिल्ली जाकर कमाने की थी ताकि दिल्ली की कमाई एवं गाँव के कपड़ा दूकान की आमदनी को मिलाकर व्यवसायी का उधार चुकाना था । प्रेस कांफ्रेस में मधेपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, झंझारपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह और अन्य मौजूद थे।
0 Comments