न्यूज डेस्क पटना
नीरज कुमार सिंह,पिंटू
रविवार की अहले सुबह तेज हवा के साथ आयी आंधी तुफान ने झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में भारी तवाही मचाई है। अनुमंडल के आर एस ओपी थाना क्षेत्र के दीप गांव में वृक्ष गिरने से दो व्यक्ति का मौत हो गया है साथ ही घर का दिवाल गिरने से 3 वर्षीय एक मासूम का मौत हो गया है ! कुल मिलाकर इस गांव में तीन लोगो का मौत हो गया है वहीं एक महिला अनार देवी और श्याम सुंदर सदाय गम्भीर रुप से घायल भी हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों में 65 वर्षीय वौअन मंडल, 35 वर्षीय सुरेश मंडल व पप्पू सदाय के 3 वर्षीय मासूम पुत्र हैं। दुसरी ओर बेहट गांव में बज्रपात गिरने के तेज आवाज से 80 वर्षीय एक वृद्ध बेहोश हो गया जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसका मौत हो गया बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह तेज हवा के साथ आयी चक्रवाती तुफान की चपेट में आकर दीप गांव में 50 वर्ष पुरानी विशाल काय पाखड़ का पेड़ उखड़ कर वौअन मंडल के चाय की दुकान पर गिर गया जिससे चाय की दुकान में बैठे वौअन मंडल व उसके भतीजे सुरेश मंडल का मौत हो गया । वहीं दीप पुर्वी में नहर पर स्थित पप्पु सदाय, श्याम सुन्दर सदाय व अनार देवी के घरों का दिवाल गिर गया इस घटना में पप्पु सदाय के पुत्र का मौत हो गया है ! चौथी घटना भेजा थाना क्षेत्र के कमलपुर गाँव का है जहा राम टोला वार्ड 4 में आम चुनने गए 12 वर्षीया बच्ची पूजा कुमारी की मौत बज्रपात गिरने से हो गई और थोड़ी दूर पर खड़े एक 8 वर्षिय बालक रोहित कुमार बज्रपात की तेज आवाज सुनकर बेहोश हो गिर गया जिसे मधेपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहाँ उसका इलाज कर चल रहा है ! इधर अनुमंडल के नगर पंचायत समेत आस पास के अन्य इलाकों में भी चक्रवाती तूफान मूसलाधार बारिश और भयंकर ओलावृष्टि से तबाही मची है।पांचवा घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के सतघारा में 45 वर्षीय व्यक्ति का मौत मॉर्निंग वाक के दौरान बज्रपात से हो गया है ! डी डी सी धर्मेंद्र कुमार ने बताया सभी पीडित परिवार को उचित मुआवजा दिये जायेंगे .उन्होने बताया की आवण्टन के लिये विभाग को लिखा जा चुका है जैसे ही हमें आवण्टन प्राप्त होगा सभी पीडित परिवार को सी ओ के माध्यम से चार चार लाख रुपये मुआवजा दिये जायेंगे !
0 Comments