सोशल मीडिया से शव का हुआ शिनाख्त, पुल के मिली थी अज्ञात युवक का शव


बिन्देश्वर चौधरी : अंधराठाढ़ी
सोसल मीडिया की वजह से शिनाख्त हुआ शव ! मृतक युवक समस्तीपुर का रहने वाला था  ! मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव का है पांच दिन पूर्व शनिवार 02 सितम्बर को रखवारी गांव के पुल के निकट देर शाम को एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसका शिनाख्त हो गया है। मृतक युवक का पहचान समस्तीपुर जिले के जितेंद्र कुमार पिता हरिदेव सिंह के रूप में हुआ है। मृतक जितेंद्र मुसफ्फिल थाना के बाथ गांव का रहने वाला था। मृतक का समस्तीपुर में दुकान था ।बताया जा रहा है की 31 अगस्त को दोस्तो से मिलने की बात कह वह घर से अपने घर से आल्टो कार लेकर बाहर निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा ! परिजन लगातार उसका तलाश में जुटे हुए थे। अज्ञात शव मिलने के बाद शव का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था जिससे परिजनों ने शव को देखा और यहां आकर उसका शिनाख्त किया । इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कुणाल कुमार काफी सक्रियता दिखाया है ! बताते चलें कि शनिवार की देर शाम रखवारी पुल के निकट एक धान की खेत से काफी तेज बदबु आने के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद पुलिस ने धान खेत से उक्त अज्ञात शव को बरामद किया था !

Post a Comment

0 Comments