सत्यनरायन सिंह मधुबनी खुटौना,
चेहरे पर दुपट्टा बंधा देखकर स्थानीय लोगों को सक हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दे दिया जिसके बाद पुलिसिया कारवाई में पंद्रह वर्षीय नावालिग लड़की के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है !
मामला खुटौना थाना क्षेत्र के स्थानीय गाँधी चौक स्थित एक होटल का है जहा स्थानीय थाना पुलिश ने छापेमारी कर एक कमरे से एक लड़का और एक 15 बर्षीय नाबालिक लड़की को बरामद किया है ! स्थानीय लोगो को उक्त जोड़ी पर उस वक्त सक हुआ जब एक अनजान लड़की अपने मुँह पर दुपट्टा लपेटे हुए देखा !जिसके बाद स्थानीय लोगो ने थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल को फ़ोन से जानकारी दी और थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दल बल के साथ त्वरित करवाई करते हुए होटल में छापेमारी किया ! होटल के कमरे की तलासी के दौरान एक लड़का व् नवालिक लड़की को देखकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ! थाना प्रभारी ने बताया की लड़का का नाम अब्दुल गनी है ,तथा वह खुटौना थानाक्षेत्र के बाघा का रहने वाला हैं| लड़की का घर उक्त लड़के के घर से एक किलोमीटर हटकर कुशमार है ! हालांकि गिरफ्तारी के बाद नवालिक लड़की ने युवक के ऊपर मामला दर्ज करा दिया है !नवालिक लड़की ने पुलिस को बताया की युवक उसे बहला फुसला कर यहाँ ले आया था और उसके साथ कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था ! इस बाबत खुटौना थाना कांड स० 102/17 दर्ज कर लिया गया है ! साथ ही नवालिक लड़की को महिला थाना के सुपुर्द कर दिया गया है ! महिला थाना प्रभारी ने बताया लड़की का मेडिकल टेस्ट के उपरान्त कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा ! जिसके बाद लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा !
0 Comments