एसएसबी ने जप्त किये नौ मवेशी तस्कर फरार :तस्करी


रंजीत : हरलाखी 
एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर भारत ला रहे नौ मवेशी को पकड़ने में सफलता पाया है ! हालांकि इस मामले में तस्कर भागने में सफल रहा है ! मामला हरलाखी प्रखंड के हरिने गांव का है !एसएसबी जवानों ने गस्ती के दौरान देखा की इटहरवा बॉर्डर पर नौ मवेशी को लेकर कुछ तस्कर भारत में प्रवेश कर रहे है ! जब यह जवान ने उन्हें रोकने के लिए आवाज लगाया तो तस्कर मवेशी को छोड़कर भागने लगे ! जवानो ने तस्कर को पकड़ने का प्रयास भी किया और उनके पीछे दौर भी लगाए लेकिन तस्कर नेपाल सीमा में भाग गए ! तस्कर नेपाल से तस्करी कर मवेशियों को  उमगांव बाजार ले जा रहा था। जहाँ से मवेशी व्यापारी भारत के अन्य राज्यों में ले जाकर उच्चे  दामों में बेचने का काम करता है। जब्त मवेशी करीब 50 हजार का बताया जा रहा है। हरिणे कंपनी इंचार्ज दोरजे रंगडोल ने बताया जब्त मवेशी में सभी गाये हैं ! जब्त मवेशी से संबंधित कागजात कस्टम को सौंप दिया गया है। इनदिनों बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments