महिला ने रिश्तेदार पर लगाया छेड़खानी का आरोप, एफआईआर दर्ज


मधुबनी : मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के दिशौन में महिला के साथ रिश्तेदार द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित भवानी देवी ने इस बाबत पुलिस को दिए गये फर्द बयान में बताया है की आरोपी हैदरपुर निवासी मिश्री राम के पुत्र विनोद राम जो की महिला का रिश्तेदार भी है. वह अक्सर महिला के ससुर सतन राम के पास आता था. लेकिन घटना के दिन वह अपने पति को लेकर डाक्टर के पास गई थी. तभी वहां विनोद राम आकर कई तरह के प्रलोभन देकर अपने साथ चलने के लिए कहने लगा. जब इस बात पर महिला के पति अमरेश राम ने उसको डांटा तो वह उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया. उसी शाम जब वह अपने घर पर अकेले खाना बना रही थी तभी वह उसके आंगन घुस उसके पास आकर बैठ गया़ और अपने साथ चलने के लिए बहलाने-फुसलाने लगा. साथ ही उसने कहा की तुम्हारे लिए दरवाजे पर मार्शल कार लेकर आया हूं मेरे साथ चलो खुश रखूंगा. फ़िलहाल महिला के फर्द बयान के आधार पर पंडौल थाना में एफआईआर कांड संख्या 108/17 दर्ज किया गया है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया की मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments