आरटीआई खुलासा : 3 साल में करोड़ों की सब्सिडी से खोले गये 40 नए बूचड़खाने


केंद्र की भाजपा सरकार ने बूचड़खाने पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जवाब आने के बाद हुआ है. इस खुलासे के बाद दरभंगा जदयू के तकनिकी सेल के जिलाध्यक्ष इकबाल अंसारी ने भाजपा पर करारा हमला किया है. उन्होंने बताया की मेरे द्वारा पूछे गए आरटीआई के जवाब में भारत सरकार के खाध्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने बताया है की पिछले तीन वर्षो में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को नए बूचड़खानों के लिए ₹678,234,555 रूपये की सब्सिडी दिया है. उन्होंने बताया सबसे अधिक सब्सिडी भाजपा शासित प्रदेशों को दिया गया है. जिसमे हरियाणा, गोवा, झारखण्ड और आंध्रप्रदेश शमिल है. जिनको सबसे अधिक सब्सिडी दिया गया है. महज दो वर्षों में यानी वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2013-14 में 25 नए बूचड़खानों को खोलने के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों की सब्सिडी इन राज्यों को दी है. कुल तीन वर्षों में केंद्र सरकार ने 44 नए बूचड़खाना की स्वीकृति किया है. यह पैसे स्थानीय निकायों एवं राज्य सरकार के माध्यम से बूचड़खानों के संचालकों तक पहुंचाया गया है.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


इकबाल अंसारी ने भाजपा पर आरोप लगाया है की एक तरफ भाजपा बीफ के नाम पर हिन्दू और मुस्लिमो को लड़ा रही है वही दूसरी तरफ बीफ उद्योग को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रूपये लुटा रही है.



Post a Comment

0 Comments