युवक ने किया खुदखुशी, पेशा से ड्राइवर था युवक


नीरज कुमार सिंह,पिंटू 
ना चिठ्ठी ना कोई संदेश जाने कहा तुम चले गये . ना किसी को कूछ बताया ना कोई पारिवारिक कलह फिर अचानक वह घर आया और घर बंद कर गले मे फंदा लगाकर झूल गया.घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के कूर्सो गाँव का है जहाँ एक उन्नीस वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर लिया है.  परिजनों ने बताया की रविवार के शाम करीब 5 बजे वह रोज की तरह गाड़ी लेकर आया और अपने कमरे में चला गया एवं दरवाजा बंद कर लिया . उस वक्त माँ अमलो देवी घर के बरामदे पर बैठी थी .उसके इस तरह के व्यवहार से परिजनों आचम्भित हुए लेकिन फिर उनलोगों ने समझा कि शायद थक कर आया होगा इसलिए आराम करने गया । इसलिये परिजनों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. कूछ समय बाद परिजन उसे खाना खाने के लिये उठाने गये तो कमरे से कोई जवाव नहीँ मिला जिसके बाद कमरे के ऊपरी हिस्से में बने हवादान( वेंटिलेटर) को हटा कर देखा तो पाया युवक गले में फंदा लगाकर लटक रहा है ! परिजनों ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है . पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गयी है ! युवक का नाम राजकुमार कामत बताया जा रहा है जो पेशा से ड्राइवर था .युवक का उम्र उन्नीस वर्ष के करीब बताया जा रहा है .पाँच भाई बहनों मे राजकुमार ने पाँचवी तक की पढ़ाई किया था. 

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक