ऑटो और बस मे हुआ रफ्तार कम्पीटीशन ,बस पलटी आधा दर्जन यात्री घायल


एक तो ठंड और ऊपर से यह कोहरा तो जैसे कहर बरपा रहा है और इस कोहरे मे जब बिच सड़क पर रफ्तार का कम्पीटीशन हुआ तो हादसा होना ही था और हादसा इतना जबरदस्त हुआ की आधा दर्जन यात्री अस्पताल पहुँच गये है जिसमे एक यात्री जीवन और मौत से जूझ रहा है जिसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया है .मामला रहीका थाना क्षेत्र के रहीका कॉलेज गेट का है .बस माधवापूर से मधुबनी जा रही थी , बस रहीका कॉलेज के समीप पहुँचा तो एक ऑटो ने साइड नहीँ दिया और रफ्तार तेज कर दिया जिसके बाद बस ने भी रफ्तार बढ़ा दिया और दोनो के बिच रफ्तार का मानो कम्पीटीशन होने लगा लेकिन दोनो ही वाहन के ड्राइवर भूल गये को इस कम्पीटीशन मे दर्जनों यात्री का जीवन दाँव पर लगा है .जरा सी चूक उन्हें मौत की दहलीज पर पहुँचा सकता है और आखिरकार बस ड्राइवर ने इस कम्पीटीशन मे चूक कर ही दिया और बस पलट गयी .हादसा इतना जबरदस्त था की बस एक बार पलटने के बाद दुबारा भी पलट गयी .और इस हादसे मे आधा दर्जन यात्री घायल हो गये जिसे स्थानीय लोगों की मदत से सदर अस्पताल पहुँचाया गया है .घायल यात्री मे एक यात्री की स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसे बेहतर इलाज के dmch रेफर कर दिया गया है .एक यात्री ने बताया की ऑटो से बस का कम्पीटीशन हो रहा था और अचानक पलट गया .

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक