वर्षों से फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई कांडो में थी तलाश


सरफराज पप्पू :झंझारपुर, 
बीते कई सालों से विभिन्न कांडों में तीन थानाओं में नामजद होने के बाद भी पुलिस को चकमा देने वाला शख्स शुक्रवार की शाम पुलिस के चंगूल में फंस ही गया। झंझारपुर अनुमंडल के रुद्रपुर थानाघ्यक्ष कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि हरना गांव निवासी अब्दूल सत्तार का पुत्र अब्दूल जब्बार कई कांडो में वांछित था। तीन थाना की पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। बाबजूद वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था। शुक्रवार की रात संग्राम बाजार से उसे  गिरफ्तार किया गया है ! वर्ष 1991 सं लेकर वर्ष 2012 के केश में पुलिस को उसकी तालाश थी। जब्बार की गिरफ्तारी के लिए हरना पंचायत के पुर्व मुखिया सह झंझारपुर कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता अतिकुर रहमान आमरण अनशन भी कर चुके थे। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सासं ली है।

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक