स्कुल से लौटने के दौरान 12 वर्षीय स्कूली छात्र का हुआ अपहरण


रंजीत मिश्रा : सीमावर्ती थाना लदनियां अंतर्गत डलोखर पंचायत के मिरजापुर गांव से शनिवार को दिन के ग्यारह बजे दो नकाबपोस अपहरणकर्ताओ ने स्कूल से परीक्षा दे कर घर लौट रहे व्यवसायी इंद्रदेव नायक के आठ वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार का अपहरण कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता छात्र का अपहरण करने के बाद खाजेडीह की ओर चंपत हो गया. अपहृत लड़का सुंदर कुमार स्कूल माउन्ट एवरेसट से कक्षा तीसरी की परीक्षा दे कर अपनी बड़ी बहन 12 वर्षीय रिचा कुमारी के साथ अपना घर आ रहा था. उसी दौरान रास्ते में दो नकाबपोस अपहरणकर्ताओ ने उजली रंग की अपाचे बाइक से छात्र सुंदर को अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को कहा की चलो तुम अपने चाचा मिथिलेश की दुकान दिखाओ. और अपहृत लड़का सुंदर कुमार को बाइक पर बैठा कर खाजेडीह की ओर चंपत हो गया. छात्र सुंदर कुमार को अपनी बहन रिचा कुमारी के साथ घर वापस नही होने पर व रिचा के द्वारा बताए गए बातों के आधार पर घर पर रहे परिजन दादा दादी के साथ अन्य परिजन ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. अपहृत लड़का का घंटो तक सुराग नही मिलने पर स्थानीय थाने को फोन कर अपहरण की घटना की जानकारी दी.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थान पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कर अपहृत लड़का सुंदर कुमार की खोज में लग चुका वही शक के आधार पर सीमा से सटे सड़क को सील करवा दिया. बताते चले की लड़का के पिता इंद्रदेव नायक व माता रानी देवी बाबा बैजू को जलाभिषेक करने के लिए देव घर गया हुआ है. पिता इंद्रदेव मिरजापुर स्थित चौक पर कपड़े की दुकान चलाता है. उक्त अपहरण की घटना से पुरे सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं जानकारी मिली है की अपहरणकर्ता बच्चे को अपहरण कर नेपाल लेकर चला गया है.

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक