पटना डेस्क मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि सोमवार 12 फरवरी की शाम मधुबनी जिले की लदनियां थाना क्षेत्र में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक शिक्षक को गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया। शिक्षक बाइक से घर जा रहा था। शिक्षक की हत्या की इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी और दहशत फ़ैल गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस हत्यारों के बारे में सुराग पाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस घटना को अंजाम लदनियां थाना क्षेत्र के हरी गांव के पास संतोषी माता मंदिर धौरी पुल के समीप दी है। फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपकला गांव स्थित कचही टोल निवासी व सरपंच लाल बिहारी यादव के लगभग 35 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक जयनगर प्रखंड की पड़वा गांव स्थित एक विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थापित था। बहरहाल पुलिस घटना के कारणों और हत्यारों की पहचान में जुट गई है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से हत्यारा बाहर है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे।
0 Comments