पटना डेस्क: मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में 08 फरवरी को कोषागार कार्यालय मधुबनी का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कोषागार से सबंधित विभिन्न पंजियो के रखरखाव एवं कार्यालय के साफ-सफाई का निरीक्षण किया।उन्होंने उपस्थिति पंजी कैश बुक, सर्विस बुक, पेंशनरों से संबंधित कागजातों का रखरखाव, आदि का निरीक्षण किया एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैयालाल गोस्वामी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा कोषागार के अंकेक्षण से संबंधित आपत्तियों के अनुपालन आदि की भी जांच की गई और उपस्थित वरीय कोषागार पदधिकारो को निर्देश दिया गया कि अंकेक्षण संबंधित आपत्तियों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सीएफएमएस सॉफ्टवेयर की स्थिति की भी जानकारी ली गई ।जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के क्रम में कोषागार के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया साथ ही बैरक की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उक्त अवसर पर वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैयालाल गोस्वामी,सहायक कोषागार पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,अरुण कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।
0 Comments