*मधुबनी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के आलोक में जिले के कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,मतदान केंद्रों पर अनिवार्य मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा, उपस्थित पदाधिकारियो को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश ।*
पटना डेस्क :
लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की प्रारंभिक तैयारी के क्रम में मधुबनी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति एवं उपलब्ध ए०एम०एफ० की समीक्षा की गईः-
1. 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 32-बेनीपट्टी विधान सभा के उच्च विद्यालय बसैठ, मध्य विद्यालय, बसैठ, मध्य विद्यालय, धकजरी एवं उच्च विद्यालय, अरेर के क्रमशः मतदान केन्द्र संख्या- 12, 13, 19, 20, 165, 166, 184, 185, 186, 187 एवं 188 का क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केन्द्र भवन एवं उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया गया।
2. उच्च विद्यालय, बसैठ एवं मध्य विद्यालय, बसैठ के भ्रमण के क्रम में विद्यालय के भवन एवं उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को संतोषजनक पाया गया। मध्य विद्यालय, धकजरी के प्रधानाध्यापक को खराब चापाकल के मरम्मति हेतु निदेशित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी को पी०एच०ई०डी० अभियंता से समन्वय कर उक्त कार्य को ससमय पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया।
3. उच्च विद्यालय, अरेर के भ्रमण के क्रम में विद्यालय में पूर्व से उपलब्ध 02 (दो) शौचालय के अतिरिक्त 02 (दो) और शौचालय का आंतरिक स्त्रोत से निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया।
4. जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 03 अथवा 03 से अधिक पी०एस०एल० वाले मतदान केन्द्र का संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी जबकि अन्य मतदान केन्द्रों का संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी द्वारा शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन करते हुए ए०एम०एफ० की उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन दिनांक 15.02.2024 तक प्राप्त करने के आशय का प्रस्ताव अविलंब उपस्थापित करें।
0 Comments