अहिल्यास्थान जा रही ऑटो आयी अज्ञात वाहन की चपेट में दो श्रद्धालु का मौत 11 घायल



मधुबनी मीडिया डेस्क 
एक बार फिर से एनएच 57 पर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में दो श्रद्धालु का मौत घटनास्थल पर ही हो गया जबकि 11 सवारी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार भैरवस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत नरुआर गांव के समीप एनएच 57 पर श्रद्धालु से भरे एक ऑटो को किसी अन्य अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, इस घटना ऑटो सवार चालक समेत 11 लोग जख्मी हो गए, साथ ही घटनास्थल पर एक महिला समेत दो श्रद्धालु का मौत घटनास्थल पर ही हो गया है। घटना के बाद अज्ञात वाहन तेजी से भाग निकला। 


मृतक श्रद्धालुओ की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी कृष्ण राय की पत्नी 30 वर्षीय रुक्मणि देवी और महुलिया गांव निवासी 60 वर्षीय विष्णुदेव यादव के रूप में हुई है। घायलों में ऑटो चालक फुलपरास थाना के इनरवा निवासी 35 वर्षीय रंजित यादव, रंजित यादव की पत्नी 30 वर्षीय मालती देवी, इनरवा गांव के ही 70 वर्षीय महेश प्रसाद यादव, बच्चे लाल चौपाल, ललित यादव, लक्सेना गांव के 60 वर्षीय दुन्नी लाल यादव, उसकी पत्नी तारा देवी, खोपा निवासी 45 वर्षीय अशोक पंडित और महुलिया निवासी 35 वर्षीय रामकुमारी देवी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से ऑटो चालक सहित कुल 11 यात्री दरभंगा के कमतौल स्थित अहिल्या आश्रम में आयोजित किसी आध्यात्मिक गुरु के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। भैरवस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत नरुआर गांव में समीप एन एच 57 पर तेज रफ्तार से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी और तेजी से भाग निकला। ठोकर लगते ही ऑटो सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, ऑटो में सवार सभी यात्री उसके नीचे दब गए। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में दबे यात्रियों को बाहर निकाल कर अपने वाहन से झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो जख्मी यात्री को मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायल यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक दोनों यात्रियों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments