ठीकेदार और वार्ड पार्षद पुत्र के बिच विवाद मामला पंहुचा नगर थाना

 


मधुबनी मिडिया डेस्क

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के अबतक के सुपर फ्लॉप योजना नल जल योजना ने मधुबनी में वार्ड नंबर 42 में एक नयी मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल वार्ड नंबर 42 में नल जल योजना के तहत समर सिबल बोरिंग का काम चल रहा था और पता नहीं कैसे क्यों किस कारण से दो पक्षों मध्य विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष यानी की नल जल का ठीकेदार और वार्ड पार्षद व उनके सहयोगी नगर थाना पहुंच गए। एक ओर जहाँ ठीकेदार का आरोप है की वार्ड पार्षद पार्वती देवी के बेटे अमित बारी एवं उनके पांच सहयोगियों ने पांच लाख की रंगदारी माँग की है वही अमित बारी ने मामले को निराधार बताते हुए ठीकेदार पर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। नगर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने मामले को शांत करते हुए दोनों ही पार्टी के आबेदन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दिए है। 

Post a Comment

0 Comments