डेस्क मधुबनी मिडिया
यूँ तो गाँजा शिवजी का प्रसाद के रूप में जाना जाता है लेकिन यह नशीला प्रदार्थ पूर्णतया प्रतिबंधित है। शिवरात्रि में गांजा का डिमांड बढ़ जाता है और तस्कर सक्रिय हो जाते है। तस्कर की सक्रियता से पुलिस भी सक्रिय हो गयी है और इसका नतीजा भी पुलिस को मिली है। दरअसल पुलिस ने नेपाली गांजा का एक बड़ा खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। हालांकि बिहार नेपाल सीमा पर रहने वालो के लिए यह खेप छोटा लग सकता है लेकिन नशा के दृष्टिकोण से यह एक बड़ा खेप था जो भारत के सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था। गांजा की कीमत सात करोड़ रुपया के करीब बतायी जा रही है। गांजा को 22 प्लास्टिक की बोरियों में भरकर लाया जा रहा था। गांजा का वजन 6.7 क्विंटल के करीब बताया जा रहा है। गांजा को एक स्कार्पियो से लाया जा रहा था जिसे लौकहा थाना क्षेत्र के मरुकियाही गांव में पकड़ लिया गया। मामले में फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया गांजा नेपाल से भारत की सीमा में लाया जा रहा था जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ के करीब कीमत है।
0 Comments