*मधुबनी मीडिया डेस्क* मां के सामने ही उसकी नाबालिग बेटी की अपहरण की घटना घट गई। यह वारदात मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में घटी है। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी की रात मां और बेटी शौच के लिए गई थी। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने मां को कब्जे में लेकर उसकी बेटी को ले भागा। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मां कि मुंह और हाथ बांध दिया ताकि वह शोर नहीं मचा सके। इसके बाद उसकी बेटी को भगा ले गया। इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भगाई गई लड़की की मां ने थाना में आवेदन दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Comments