चार दुकानों का एस्बेस्टस तोड़कर नगद रूपये पर चोरों ने किया हाथ साफ़


यु तो हरलाखी की पहचान तस्करी के लिए होता है लेकिन आजकल इस थाना का पहचान चोरी के लिए होने लगा है ! कभी रेडियो की चोरी तो कभी रसगुल्ले की चोरी ,दुकानों में होती है तो दर्जन के हिसाब से ! इस थाना क्षेत्र के बेख़ौफ चोर ने देर रात भी कुछ ऐसा ही चोरी किया है ! दरअसल हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा चौक पर चार दुकानों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ! चोर दूकान के एस्बेस्टस को तोड़कर घुसे और सभी दूकानो में रखे नगद को लूटकर चलते बने ! हालांकि कुछ कपड़े भी चोरी होने की आशंका है पर नगद के रूप में किसी दूकान में रखे पच्चीस हजार तो किसी दूकान के बिस हजार नगद पर चोरों ने अपना हाथ साफ़ कर दिया ! ताज्जुब इस बात का है सभी दुकाने NH के किनारे है परन्तु चोरों ने बड़ी ही आसानी से एक के बाद एक चार दुकानों के एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिए ! सवाल पुलिस पर उठना लाजमी है आखिर पुलिस का पेट्रोलिग गाड़ी क्या कर रही थी ? सवाल यह भी है आखिर गांव के चौकीदार कहाँ था? क्या इस थाना क्षेत्र का चोर बेख़ौफ़ हो गया है ?हालांकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले पर अनभिग्यता जाहिर किया है और बताया मैं पटना में हु ! 

Post a Comment

0 Comments