क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट में युवक की मौत


खेल खेल में मौत की तस्वीर सामने आयी है ! मामला फुलपरास अनुमंडल के सांगी गांव की है ! गांव में सोमवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मारपीट में एक व्यक्ति का मौत हो गया है !सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना क्षेत्र के सांगी दुर्गा मंदिर मैदान में सोमवार को गढवा और सांगी गांव के बीच क्रिकेट मैच खेलने को लेकर आपस में झड़प होने लगी, जो बाद में चलकर हिंसक मारपीट में तब्दिल हो गया और इस घटना में सांगी गांव निवासी बत्तीस वर्षीय उदय महाराज नाम के एक युवक गम्भीर रुप से जख्मीं हो गया जिसे उसके परिजन इलाज के लिये घोघरडीहा पीएचसी लाये लेकिन चिकित्सों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया !

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

लेकिन घायल युवक का दरभंगा पहुंचते ही मौत हो गया ! मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हरेन्द्र कुमार मामले की छानबीन में जुट गए है हलाकि पुलिस को इस मामले में किसी प्रकार का सफलता हाथ नहीं लगा है ! घटना में संलिप्त सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है !

Post a Comment

0 Comments