पता नहीँ लोगों की मानसिकता कैसे विकृत होती जा रही है। कुछ लोगों में बच्चों के लिये रहम भी नहीँ बची है। हरियाणा के गुड़ गांव स्थित गुरुग्राम में पंडौल के बड़ाग्राम के बच्चे प्रधुम्न का बेरहमी से गला रेत कर ह्त्या इसका ताजा उदाहरण है। प्रधुमन सिर्फ सात वर्ष का था और वह दूसरी कक्षा का छात्र था. वह गुड़गांव के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढता था. हत्यारा स्कूल बस ड्राइबर ने हत्या की बात भले ही स्वीकार कर ली हो परन्तु प्रधुम्न के गांव वाले इससे संतुष्ट नहीँ हैं. प्रधुम्न के चचेरे दादा दादी का मामना है इस ह्त्या में स्कूल प्रशासन भी शामिल है और ड्राइबर बस मोहरा है। जिसे स्कूल प्रशासन ने जबरन ह्त्या की बात स्वीकारने के लिए सामने लाया है. प्रधुम्न जब तीन साल का था तो मुंडन में गांव आया था. पिछले चार वर्षो से प्रधुम्न गांव नहीं आया है. प्रधुम्न के परिवार का अधिकतर लोग दिल्ली एवं उसके आसपास ही रहते है. प्रधुम्न की हत्या की खबर सुनकर गांव के लोग स्तब्ध है. प्रधुम्न की दादी गांव में ही रहती थी जो ह्त्या की खबर सुनने के बाद गुड़गांव चली गयी है.
0 Comments