मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच पुलिस कर्मियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गया है ! इस घटना में दो अधिकारियों समेत चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वाले गश्त कर रहे थे तभी एक कंटेनर ने सभी को रौंद कर भागने का प्रयास किया ! हादसा के कारण कंटेनर काफी क्षतिग्रस्त हो गया परन्तु घटना के बाद ड्राइवर भागने में सफल रहा है ! ये हादसा उस वक्त हुआ जब मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पानापुर ओपी प्रभारी ध्रुबनाथ झा समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी गस्त कर रहे थे इसी दौरान रात के एक बजे तेज गति से आती हुई कंटेनर ने पुलिस वाहन में जोरदार धक्का मार दिया जिसमे ग्यारह पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए ! जिन्हे जल्दवाजी में एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां पांच पुलिस कर्मियों को मृत घोषित कर दिया गया है ! दरअसल पुलिस को इनदिनों शराब की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता मिला था ! इस तस्करी में शामिल ड्राइवर के सुचना अनुसार एक जाइलो से शराब तस्कर इसी रास्ते से गुजरने वाले थे ! घटना के बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह और एसएसपी विवेक कुमार बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर पल पल की जानकारी ले रहे है एवं स्थिति पर नजर बनाये हुए है ! मृतक सिपाही का नाम एवं पता इस प्रकार है !
- विश्वमोहन शर्मा, सैंप जवान, गोलघर एआर पथ, पटना
- फ़रमान अंसारी, चनपटिया, बेतिया ,सिपाही
- मुन्ना चौधरी, भभुआ वार्ड 6, कैमूर ,सिपाही
- विजय चौधरी, परबत्ता थाना, खगड़िया ,हवलदार
- गाड़ी का ड्राइवर ,(नाम नहीं पता चला हैं)
0 Comments