दंपती ने दी बिदाई


बिन्देश्वर चौधरी :अंधराठाढ़ी 
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद के बिदाई समारोह के अवसर पर पाग दुपट्टा देकर लोगों ने सम्मानित किया है !इस मौके पर शिक्षिका पूनम चौधरी एवं शिक्षक कुलानन्द चौधरी ने मधुबनी पेन्टिंग भेंट स्वरुप दिया है ! समारोह में शामिल प्रमुख सुभेश्वर यादव , उप प्रमुख मोती- उर -रहमान , सीओ विष्णुदेव सिंह , बीईओ शतीश चन्द्र झा , बीईओ सम्भु शरण सिंह , अरुण कुमार यादव , विजय कुमार झा , संजीव कुमार चौधरी , केशव कुमार झा , अमरेश कुमार यादव , राजेश्वर प्रसाद यादव , संजय कुमार यादव आदि ने वीरेंद्र प्रसाद के कर्तृत्व और व्यत्तित्त्व की चर्चा किया ! साथ ही लोगो ने अंधराठाढ़ी में उनके शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्य की सराहना किया है !उपस्थित लोगो ने उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की करते हुए उनके शिक्षा प्रेम , कुशल प्रशासक की सराहना किया है !वीरेंद्र प्रसाद ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंधराठाढ़ी में सभी ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया उनका प्रेम स्नेह उन्हें आजीवन याद रहेगा।

Post a Comment

0 Comments