मतस्यजीवी चुनाव में 650 मतों से विजयी हुए सुधीर सहनी, विधायक ने दी बधाई


राहुल झा : बेनीपट्टी प्रखंड मतस्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव की मतगणना सम्पन्न होने के बाद आये परिणाम में अध्यक्ष पद पर फिरनी देवी तथा मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर सहनी विजय हुए है. ई. किसान भवन बेनीपट्टी के सभागार में प्रखंड मतस्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई. मतगणना के आये परिणाम में अध्यक्ष पद पर फिरनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरयुग सहनी को 663 मतों से पराजित की वहीं मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर सहनी ने अपने प्रतिद्वंदी पीताम्बर मुखिया को 650 मतों से हराया. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी समिति पद पर अनुराग सहनी, उषा देवी, जोखण सहनी, जीवछ सहनी, महेंद्र सहनी विजय घोषित किये गये है वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति के पांच प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध घोषित किये जा चुके थे. मतगणना कार्य जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करायी गयीं वहीं विजय प्रत्याशियों के बीच बीडीओ सह आरओ डा.अभय कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. बीडीओ सह आरओ डा.अभय कुमार, प्रेक्षक रवींद्र कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार, बीएओ प्राणनाथ सिंह, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, डा.सुमन कुमार, सअनि सुभाष मिश्रा, राम प्रबोध प्रसाद, राजेश कुमार, अमित झा, अनिल साफी, मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी कैम्प कर रहे थे.

वहीं दूसरी तरफ प्रखण्ड मतस्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के हुए मतगणना के आये परिणाम में विजय हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. विजय हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाये, पटाखे छोड़े साथ ही मिठाईयां भी बांटी.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


मतगणना के पश्चात अध्यक्ष पद पर फिरनी देवी तथा मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर सहनी एवं कार्यकारिणी समिति पांच पदों पर अनुराग सहनी, उषा देवी, जीबछ सहनी, महेंद्र सहनी तथा जोखण सहनी के विजय होने पर बेनीपट्टी से कांग्रेस विधायक भावना झा, राजद नेेताा राजेेश यादव, प्रखंड प्रमुख सोनी, जदयू नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जनकल्याण मंच के महासचिव योगीनाथ मिश्र, ललित कुमार सिंह, रन्धीर सिंह, कमल कुमार झा सहित कई लोगो ने विजयी प्रत्याशी को बधाई दिया है.

Post a Comment

0 Comments