बारिश से ग्रामीण इलाकें बुरी तरह प्रभावित, कई घरों में घुसा पानी


राहुल झा : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे झमाझम बारिश से ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों पर जलजमाव की भयावह स्थिति हो गई है. मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अड़ेर डीह टोल के आठ एवं नौ नम्बर वार्ड में सड़कों पर जलजमाव से आवागमन बाधित है तो दर्जनों घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अड़ेर डीह टोल के सोन दाई, धर्मा देवी, फेकनी देवी सहित कई लोगो के घर में वर्षा का पानी घुस गया है जिसके कारण लोग यत्र-तत्र समय गुजारने को विवश हैं. पिछले तीन दिनों में जलस्तर में कमी नहीं होने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिन ग्रामीणों के फूस के मकान है वह पानी में घिरे होने के कारण गिरने के क़गार पर है तो पक्के के मकानों में भी पानी के घुस जाने के कारण लोग विस्थापित की तरह दूसरों के घरों में शरण ले रहें हैं. स्थानीय लोगों ने बताया की प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि अभी तक इस समस्या की सुधि नही ले रहे है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.


अड़ेर गांव के प्रदीप कुमार झा बासु, अशोक चंद्र झा, नारायण झा, इन्द्रदेव झा ने बताया कि लगातार झमाझम बारिश होने के कारण ग्रामीण सड़को पर जलजमाव व घर में पानी घुसने के कारण लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके वाबजूद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अभी तक इस समस्या के निदान के प्रति कोई गम्भीरता नही दिखा रही है. अगर शीघ्र जलजमाव से मुक्ति व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो लोग सड़को पर आकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Post a Comment

0 Comments