राहुल झा : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नन्दी भौजी चौक स्थित पान की दुकान में छापेमारी कर पौने दो किलो गांजा के साथ कारोबारी दुकानदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बेनीपट्टी डीएसपी निर्मला कुमारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेनीपट्टी थाना के अनि रवींद्र प्रसाद तथा सअनि रामप्रवेश प्रसाद ने संध्यागस्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर नन्दी भौजी चौक स्थित पान की दुकान मे छापेमारी की. छापेमारी में 270 पैकेट गांजा से भड़ा सिगरेट तथा सात सौ ग्राम पोलीथीन में रखी गांजा बरामद हुई है. बरामद गांजे को जप्त कर लिया गया है वहीं कारोबारी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि चोरी छिपे शराब व गांजा की बिक्री करने वाले को पकड़ने के लिये पुलिस व्यापक स्तर पर छापेमारी कर रही है.
प्रेसवार्ता मे पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष हरेराम साह, अनि रवींद्र प्रसाद, सअनि रामप्रवेश प्रसाद, सुधीर तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजुद थे.
0 Comments