भैरवा में जलाभिषेक सहित विभिन्न बिन्दुओं पर थानाध्यक्षों की हुई बैठक


राहुल झा : स्थानीय पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ट मे पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र के अध्यक्षता में बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र के थानाध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें बिस्फी प्रखंड के भैरवा मे उगना महादेव पर होने वाले जलाभिषेक को लेकर तैयारी को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गये. साथ ही अपने अपने थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने सहित कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक मे पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र मे प्रतिदिन वाहन चेकिंग किये जाने, चोरी छिपे शराब व गांजा पिने व बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने, बैंक व पेट्रोलपम्पों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, विभिन्न कांडों के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने, लंबित कांडों के निष्पादन शीघ्र किये जाने, ससमय संध्या व रात्री गस्ती निकाले जाने का निर्देश दिया.


मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

बैठक मे पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, अरेर के थानाध्यक्ष किशोर कुनाल झा, हरलाखी के संजय कुमार, पतौना के हनुमान चौधरी, साहरघाट के प्रेमलाल पासवान, खिरहर के विक्रम कुमार झा, परशुराम सिंह सहित कई थानाध्यक्ष मौजुद थे.



Post a Comment

0 Comments