मधुबनी एसपी दीपक बरनवाल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जयनगर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में थाना में पदस्थापित चौकीदार जो मुंशी का कार्य करता था उसके निलंबन के लिए जिला समाहर्ता को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. 30 जून को मधुबनी पुलिस अधीक्षक को सुचना मिली की जयनगर पैंथर द्वारा दो शराबियों को पकड़कर लाया गया जिसे थाना प्रभारी अजय कुमार ने छोड़ दिया. तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने जयनगर एसडीपीओ को मामले का जांच करने का आदेश दिया. जिसमें मामला सत्य पाया गया. इस कार्य में जयनगर थाना प्रभारी अजय कुमार को सहयोग करने वाले दो पुलिस अधिकारी अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार और सहायक अवर निरीक्षक कमलेश भी थे. जिन्हें एसपी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. डीआईज्ञी के आदेश पर तत्काल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.
मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने स्थायी पुलिस आदेश के आलोक में यह बताया है की निलंबित थानाध्यक्ष अजय कुमार दस वर्षों तक थाना प्रभारी नहीं बन पाएंगे. इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. यह मामला उन सभी के लिए नजीर बनेगा जो विभिन्न तरह से गलत कामों को बढ़ावा देते है. ऐसे किसी भी अधिकारी का शिकायत मिलने के बाद अद्द्तन कार्रवाई की जाएगी.
मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने स्थायी पुलिस आदेश के आलोक में यह बताया है की निलंबित थानाध्यक्ष अजय कुमार दस वर्षों तक थाना प्रभारी नहीं बन पाएंगे. इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा. यह मामला उन सभी के लिए नजीर बनेगा जो विभिन्न तरह से गलत कामों को बढ़ावा देते है. ऐसे किसी भी अधिकारी का शिकायत मिलने के बाद अद्द्तन कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments