बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर जमकर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा


मधुबनी : शनिवार को दिखाओ-शिक्षा बचाओ कार्यक्रम में भाग लेने मधुबनी पहुंचे भारत सरकार के मंत्री एवं रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा बिहार सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने बिहार सरकार का शिक्षा व्यवस्था को चौपट बताते हुए कहा की बिहार की शिक्षा व्यवस्था का परिणाम आये दिन दिख रहा है. बारहवीं और दसवीं का रिजल्ट बहुत ही खराब है, छात्रों का भविष्य ख़राब हो रहा है. और इसका कारण है सरकारी विद्यालयों में भारी मात्रा में शिक्षक के पद खाली हैं. बहुत सारे शिक्षक ऐसे है जो पढ़ाने में सक्षम नहीं है, इसलिए हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार से अपनी विभिन्न मांग रखी है, जबतक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

उन्होंने जीएसटी का पक्ष लेते हुए कहा अभी तक बहुत सारे लोग को जीएसटी के बारे में नहीं पता है, इसलिए कन्फ्यूजन है. जीएसटी काउंसिल ने बड़े ही सोच समझ कर फैसला लिया है. और इस काउंसिल में राज्य के मुख्यमंत्री होते है इसलिए सभी फैसले सोच समझ के लिए गए है.

मधुबनी मीडिया की खबरों के लिए पेज Like करें.

सम्मेलन को 
हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर, राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुशवाहा, नचिकेता मंडल, फैजल इमाम मल्लिक, मनोज कुमार, मो. कामरान, महासचिव माधव आनंद, प्रवक्ता डा. कीर्तन प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, , रंजीत कुमार कामत, मधु राय, ललन मंडल, मनोज कुमार सिंह, दिनेश भारती, राजे प्रसाद, ब्रजकिशोर, वैद्यनाथ मेहता, कृष्ण कुमार, फजल इमाम, सत्यानंद प्रसाद डांगी, हिमांशु पटेल, उषा सिन्हा, मनोज यादव सहित अन्य ने संबोधित किया.

Post a Comment

0 Comments