ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा डकैत, जमकर हुई धुनाई


जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के खोरिया टोल में बीती रात ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक डकैत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना करीब 09:30 बजे रात की बतायी जा रही है. गिरफ्त में आये अपराधी के साथ और दो और अपराधी थे जो की किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से हथियार से लैस होकर आये हुए खोरिया टोल आये हुए थे. इसी क्रम में तीनों अपराधियों ने एक मोटरसाईकल सवार का मोटरसाईकल छिनने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन छिना-झपटी के दौरान आम के बगीचे का रखवालो ने अपराधियों की आवाज सुनी व बड़ी सूझ-बुझ से अपराधियों को घेरने का प्रयास किया. जिसके बाद खुद को घिरता हुआ सभी अपराधी भागने लगे. जिसमें एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.  जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया की बांकी दो अपराधी भागने में सफल रहे. साथ थाना प्रभारी पंकज आनंद ने बताया की यह अपराधी नेपाल का रहने वाला है. अपराधी की पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है. पुलिस नेपाल में इसके आपराधिक पृष्टभूमि का पता लगा रहे है. साथ ही इसके दोनों साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद इसे कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments