सोहैल के परिजन को कांग्रेस देगी एक लाख रूपये


दुबई में पिछले सप्ताह आपसी विवाद में सहकर्मी के हाथों जानलेवा हमले से जान गंवाने वाले मधुबनी के सकरी शिवोत्तर टोला निवासी मो. सोहैल के परिजनों को कांग्रेस पार्टी के तरफ से एक लाख रूपये का चेक दिया जायेगा. इस बाबत मीडिया से जानकारी साझा करते हुए मधुबनी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. शितलाम्बर झा ने बताया की 19 जून को कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शकील अहमद खुद परिवार वालों से मिलकर चेक सौपेंगे. इस मौके पर प्रदेश सचिव अम्मानुल्लाह खान, बेनीपट्टी की विधायक भावना झा, सुभाष कुमार झा, पीताम्बर झा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे. जानकारी हो की इस से पुरे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. शितलाम्बर झा ने मो. सोहैल को शहीद का दर्जा देने की मांग रखी थी. उनका कहना था की मो. सोहैल की ह्त्या उसके सहकर्मी से इस मुद्दे पर बहस पर हुई थी की वह भारत का पक्ष ले रहा था. जिससे गुस्सा होकर सोहैल के कमरे में रह रहे पाकिस्तानी युवक सह सहकर्मी ने सोहैल की हत्या कर दी. इसलिए सरकार को चाहिये की मो. सोहैल को शहीद का दर्जा दिया जाय.   

Post a Comment

0 Comments