बासोपट्टी में कलयुगी पति ने की पत्नी की हत्या


मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामला घोरबंकी गांव का है जहां देर रात मोहन राम ने अपनी पत्नी रीना देवी (22) की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के परिजन ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. मृतका की मां अरहुला देवी ने मृतका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ थानें में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी हुई है. वही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.  वहीं मृतका रीना देवी के ससुराल वाले आत्महत्या बता रहे हैं. 

Post a Comment

0 Comments