बस और बाइक की टक्कर में दो युवक की दर्दनाक मौत

आज अहले सुबह बस और बाइक की टक्कर में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित बेलवार गांव का है, जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था की मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के चचराहा गांव निवासी जीतेन्द्र साह (30) व वीरेंद्र ठाकुर (18) के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि ये दोनो युवक मधुबनी की तरफ जा रहा था उसी क्रम में तेज गति से आ रही रंजीत ट्रेवल्स की बस ने इन्हे रौंद डाला, जिसके बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.  
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. 

Post a Comment

0 Comments