पड़ोसी ने महिला के साथ किया दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज


राहुल झा : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ पड़ोसी द्वारा दुर्व्यवहार कर जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस बाबत बेनीपट्टी थाना मे कांड संख्या 156/017 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार कटैया गांव की नीलम देवी ने अपने पड़ोसी सुनील पंडित के खिलाफ नग्न कर मार पीट करने तथा जान से मारने की नियत से गला दबाने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. नीलम देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि कहा है कि मै अपने घर मे शाम सात बजे स्नान कर रही थी जहां मेरे बेटा के द्वारा बताया गया कि सुनील पंडित उनकी भैंस को लात से पीट रहा है जब मेरे बेटे के द्वारा रोका गया तो सुनील पंडित घर मे घुस गया और मुझे पटक कर नग्न कर मेरा गला दबाने लगा. जब उसके पति उसको बचाने आये तो उसके पति पर राड से हमला कर दिया साथ ही एक डिब्बा किरासन तेल शरीर पर डाल दिया. घटना की सूचना मिलते ही सअनि सुभाष मिश्रा ने दल बल के साथ पहुंचकर आरोपी सुनील पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Post a Comment

0 Comments