पंकज मोदी ने किया दानवीर भामाशाह के प्रतिमा का अनावरण


मधुबनी : पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज दामोदर दास मोदी रविवार को मधुबनी पहुंचे. तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोदी सबसे पहले पंडौल अद्यौगिक प्रांगण में पहुंचे, जहां उनका मिथिलांचल की परंपरा के तहत पाग-दोपटा से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें मधुबनी पेंटिंग भेट दी गयी. शनिवार को पंकज दामोदर दास मोदी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया, इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पंकज दामोदर दास मोदी ने कहा कि स्किल सीखने के बाद यहां के युवाओं को रोजगार अपने ही क्षेत्र में मिल जाएगा, लोगों को बाहर रोजगार की तलाश में नहीं जाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्था के द्वारा गोमूत्र प्लांट, स्किल डेवलमेंट और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे काम की तारीफ की. मोदी ने सीता माता की धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां का अतिथि नहीं हूं, इस धरती का बेटा हूं, यह धरती ऋषि-मुनियों की धरती है. वहीं रविवार को पंकज दामोदर मोदी हरलाखी में दानवीर भामा साह प्रतिमा अनावरण करने के लिए पंहुचे और आज सोमवार को नेपाल के जनकपुर में रामजानकी मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे. बता दें कि हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव में रविवार को तैलिक साहू सभा समाज द्वारा भामाशाह के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के भाई पंकज दामोदर दास मोदी ने भाग लिया. उन्होंने सबसे पहले दानवीर भामाशाह के प्रतिमा का अनावरण किया, उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उमगांव की यह धरती माँ सीता की रही है. इस धरती पर आकर आज हम धन्य हो गए. उन्होंने सभा से पूर्व कल्याणेश्वर स्थान में जाकर पूजा अर्चना की. मौके पर रामप्रीत साह, मूर्ति दाता कौशल किशोर साह, अशोक साह, राम प्रसाद साह, सुनील कुमार पिंटू, लाल बाबू प्रसाद, राज कुमार महासेठ, कंचन कुमारी गुप्ता, शैलेन्द्र साहू ने संबोधित किया.

Post a Comment

0 Comments