दस सेकेण्ड में सौ मीटर का दौर करता है पूरा , किसान का बेटा है चन्दन
न्यूज़ डेस्क पटना
ये चंदन झा है । इन्होने महज दस सेकेंड मेँ सौ मीटर का दौर पूरा कर लिया है । इनका दावा है की नेशनल रेकॉर्ड या फिर मौका मिला तो इंटरनेशनल रेकार्ड को तोड़ सकते है । चंदन बेणिपट्टि के धनौजा गाँव के रहने वाले है । पिता किसान है और वे स्नातक करके पिता का हाथ बंटाते है । चंदन एक छोटे से टोली बना कर दौड़ते है । यह दौर महज नौकरी पाने के लिये है मगर वे जब से मध्यप्रदेश के किसान का वीडियो देखे है तब से फिर दौड़ने लगे और उन्होने बताया यदि मौका मिला तो वे नेशनल रेकॉर्ड को तो निश्चित तोड़ देंगे ट्रेनिंग मिली तो इंटरनेशनल रेकॉर्ड को भी तोड़ देंगे । उनके एक साथी ने बताया वे इनके साथ दौड़ते थे आज वे आर्मी मेँ है । उन्होने चंदन के दौर का सराहना किया है । कहा अच्छा गुरु मिला तो बढ़िया धावक बनेगा !
Comments
Post a Comment