राजद से बागी उम्मीदवार अली असरफ फातमी कूदे मधुबनी के चुनावी दंगल में, बसपा के सिम्बॉल पर दाखिल किया नामांकन पर्चा
राजद के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने आज बसपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । फातमी के इस फैसले के कारण राजद ने उन्हेँ छह वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया है । फातमी के चुनावी मैदान में आने के बाद लड़ाई दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है ! फातमी मुस्लिम समाज के निचले तबके को लिड करते है ऐसे में मुस्लिम मतदाता तीन फार में नजर आ सकती है ! फातमी के बेटे जाले विधानसभा का राजद कोटे से नेतृत्व भी करते है और अंदरूनी खेमा में चर्चा है वे फातमी को सपोर्ट कर सकते है ! नॉमिनेशन के दौरान वे खुलकर तो सामने नहीं आये लेकिन मधुबनी के किसी होटल से वे कार्यक्रम को मॉनिटरिंग कर रहे थे ! फातमी अभी तक दरभंगा से चुनाव लड़ते आये है पहली बार वे मधुबनी से चुनावी समर में उतरे है ! वे आज टाउन क्लब फील्ड मेँ एक चुनावी सभा को भी संबोधित कर रहे है जिसमे सैकड़ो राजद एवं बसपा कार्यकर्ता समेत फातमी समर्थक मौजूद है । अली अशरफ फातमी ने बताया की वे बसपा के प्रत्याशी के तौर पर मैदान मेँ उतरे है । जब उनसे यह पूछा गया की आखिर बागी बनकर चुनाव क्यो लड़ रहे है । इसके जवाव मेँ उन्होने बताया वे बागी नहीं है और उन्हेँ किसी नेशनल पार्टी से चुनाव लड़ना था इसलिए वे बसपा से चुनाव लड़ रहे है । उन्होने कहा महागठबंधन का प्रत्याशी सही नहीं है इसलिए वे चुनावी मैदान मेँ उतरे है ।
Comments
Post a Comment