राजद से बागी उम्मीदवार अली असरफ फातमी कूदे मधुबनी के चुनावी दंगल में, बसपा के सिम्बॉल पर दाखिल किया नामांकन पर्चा



K subscribers




न्यूज़ डेस्क पटना 
राजद के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने आज बसपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । फातमी के इस फैसले के कारण राजद ने उन्हेँ छह वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया है । फातमी के चुनावी मैदान में आने के बाद लड़ाई दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है ! फातमी मुस्लिम समाज के निचले तबके को लिड करते है ऐसे में मुस्लिम मतदाता तीन फार में नजर आ सकती है ! फातमी के बेटे जाले विधानसभा का राजद कोटे से नेतृत्व भी करते है और अंदरूनी खेमा में चर्चा है वे फातमी को सपोर्ट कर सकते है ! नॉमिनेशन के दौरान वे खुलकर तो सामने नहीं आये लेकिन मधुबनी के किसी होटल से वे कार्यक्रम को मॉनिटरिंग कर रहे थे ! फातमी अभी तक दरभंगा से चुनाव लड़ते आये है पहली बार वे मधुबनी से चुनावी समर में उतरे है ! वे आज टाउन क्लब फील्ड मेँ एक चुनावी सभा को भी संबोधित कर रहे है जिसमे सैकड़ो राजद एवं बसपा कार्यकर्ता समेत फातमी समर्थक मौजूद है । अली अशरफ फातमी ने बताया की वे बसपा के प्रत्याशी के तौर पर मैदान मेँ उतरे है । जब उनसे यह पूछा गया की आखिर बागी बनकर चुनाव क्यो लड़ रहे है । इसके जवाव मेँ उन्होने बताया वे बागी नहीं है और उन्हेँ किसी नेशनल पार्टी से चुनाव लड़ना था इसलिए वे बसपा से चुनाव लड़ रहे है । उन्होने कहा महागठबंधन का प्रत्याशी सही नहीं है इसलिए वे चुनावी मैदान मेँ उतरे है ।   

Post a Comment

0 Comments