बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पाँच बार कर चुके है झंझारपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व



न्यूज डेस्क पटना 
आधुनिक दौर में यु तो बैलगाड़ी दिखती नहीं है लेकिन ये चुनाव है और चुनाव में कुछ भी दिख सकता है. ताजा मामला आज का हैं जहाँ कुछ इसी तरह का नजारा मधुबनी के सड़को पर देखने को मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव नामांकन करने बैलगाड़ी से पहुंचे. उन्होने झंझाड़पुर लोकसभा से अपना पर्चा दाखिल किया. देवेन्द्र यादव झंझाड़पुर लोकसभा से पाँच बार सांसद रह चुके है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेँ बैलगाड़ी से समाहरनालय पहुँच कर अपना पर्चा दाखिल किया. पूर्व सांसद के मैदान मेँ उतरने से झनझाड़पुर लोकसभा मेँ त्रिकोणीय मुकाबला होने का आसार नजर आ रहे है . साढ़े तीन लाख के करीब यादव मतदाताओं वाले इस क्षेत्र मेँ देवेन्द्र यादव का पकड़ मजबूत माना जाता हैं और खासकर जब लालू प्रसाद यादव जेल मेँ हैं ऐसे मेँ यादव वोट बैंक मेँ सेंधमारी राजद को नुकसान पहुचा सकता हैं । साथ लौकही एवं फुलपरास विधानसभा में वे अतिपिछड़ा वोट को भी काफी हद तक प्रभावित करने का दम रखते है ! देवेंद्र प्रसाद यादव ने बताया मुझे बाम दल के साथ साथ सामान विचारधारा वाले राजनितिक दलों का समर्थन प्राप्त है ! मैं जनता के विच में आया हु बाकी जनता निर्णय लेगी !  

Post a Comment

0 Comments