परिवहन, निबंधन सहित वाणिज्य कर की वसूली में लाना होगा तेजी, प्रमंडल के आयुक्त ने दिए निर्देश


न्यूज़ डेस्क, पटना 
परिवहन, निबंधन सहित वाणिज्य वसूली में लाना होगा तेजी दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरबड़े ने दिए बैठक में कई निर्देश ! मधुबनी के डीआरडीए सभा कक्ष में आयुक्त मयंक वरबड़े की अध्यक्षता में एक प्रमंडलीय समन्वय समिति के बैठक का आयोजन किया गया ! जिसमे मधुबनी के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, दरभंगा के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त के सचिव विनय कुमार, अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा, उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता विनोद कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार सिंह सहित तीनो जिला के सभी वरीय पदाधिकारी ने भाग लिया ! बैठक में आयुक्त ने परिवहन, निबंधन सहित वाणिज्य वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है ! उन्होंने वाहन के नियमित कागजात का जांच एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया है ! साथ ही वाहन के छतों पर कोई व्यक्ति नहीं बैठे यह भी सुनिश्चित करने को कहा है ! आयुक्त ने विजली विभाग को ऑन द स्पॉट बिलिंग करने का निर्देश दिया है ! सरकारी भवनों पर बकाया राशि, नगर परिषद/नगर पंचायत को वर्षात के पूर्व कैनालों की सफाई एवं जल निकाशी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है !  उन्होंने कंजरवेटिव अफसर एवं डी0एफ0ओ0, को दरभंगा की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गयी एवं अगली बैठक से उपस्थित रहने का निदेश दिया ! आयुक्त ने भू लगान की वसूली में तेजी लाने, नीलाम पत्र मामलों में गति लाने एवं कम्प्यूटराइजेशन कार्य करने का निर्देश दिया ! उन्होंने सात निश्चय योजना का भी जिलावार समीक्षा किया साथ ही प्रधानमन्त्री आवास योजना का मधुबनी एवं दरभंगा में कम उपलब्धता पर चिंता जाहिर किया ! उन्होंने लाभार्थी के नियमित जांच का भी निर्देश दिए है !

Post a Comment

0 Comments