पेट्रोल पम्प लूटकांड में शामिल छह अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


न्यूज़ डेस्क ,पटना 

कहते है कानून के हाथ लम्बे होते है जिससे बचना नामुमकिन है, और इसी लम्बे हाथों के बदौलत सात अप्रैल को हुए पेट्रोल पम्प लूट की घटना में संलिप्त आधे से अधिक मुजरिम गिरफ्तार कर लिए गए है ! मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है ! घटना में संलिप्त छह अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ! ये सभी कुख्यात अपराधी है जो जिले में कई घटनाओ को अंजाम दे चुके है ! इन सभी अपराधीयो का खुटौना लूटकांड में भी सरगर्मी से तालास थी ! हम बता दे को सात अप्रैल को मधेपुर में दिन दहाड़े अपराधियों ने दो पेट्रोल पम्प से लगभग सोलह लाख रूपये लूट लिए थे जिसके बाद इलाके में दहसत का माहौल था ! हालांकि लुटे गए रकम में थोड़ी भिन्नता नजर आ रही है ! दरअसल अपराधियों के अनुसार उन लोगो ने चार लाख रूपये लुटे है जबकि दोनों व्यापारी ने तक़रीबन सोलह लाख रूपये लुटे जाने का शिकायत किया था ! पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने बताया की एक अपराधी दो बार पुलिस हिरासत से भाग चुका है ! वह कानून का गलत फायदा लेकर भाग जाता है ! अपराधी शादीशुदा है पता नहीं कैसे उसे जुमेनाइल बनाकर प्रस्तुत किया जाता है, जुमेनाइल रहने के कारण उसे हथकड़ी नहीं लगाया जाता है और बिना हथकड़ी  के कारण वह दो बार पुलिस कस्टडी दरभंगा से भाग चुका है ! इस बार गिरफ्तार होने पर ऐसा नहीं होगा ! टीम में एक एएसपी योगेंद्र कुमार भा० पु० से० एक डीएसपी उमेश्स्वर चौधरी के अलावे सनोबर खान ,अमित कुमार ,रामाशीष कामती ,रंजीत कुमार ,रूपक कुमार अम्बुज ,राजिव आजाद ,रामचंद्र चौपाल ,रूपक रंजन ,पंकज आनंद ,मधुसुधन सम्मलित थे !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक