न्यूज़ डेस्क, पटना
अब भाजपा को लगने लगा है देश में आपातकाल जैसी स्थिति हो गयी है ! 1974 में जैसा इंदिरा गाँधी का शासनकाल था कोर्ट को ख़तरा लोकतंत्र को ख़तरा बिल्कुल देश उसी स्थिति से गुजर रहा है ! और यह बाते कोई विपक्ष नहीं कह रहा है खुद भाजपा के नेता कह रहे है ! देशभर में भाजपा एकदिवसीय उपवास कर रही है लेकिन मधुबनी में भाजपा का लोकतंत्र बचाने के लिए उपवास कर रही है ! लेकिन सवाल बड़ा है आखिर लोकतंत्र को किससे ख़तरा है हालांकि यह जवाव सांसद महोदय देते तो अच्छा रहता लेकिन वे अनसन स्थल पर उस वक्त मौजूद नहीं थे एक दो पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर अनशनस्थल पर जरूर पहुंचे हुए थे !लगता है सायद हमारी टीम जल्द पहुंच गयी थी नौ बजे से कार्यक्रम सुरु होना था और एक बजे हमारी टीम ने अनसन स्थल का जायजा लिया तो सांसद विधायक महोदय नदारद मिले ! अनसन कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक अशोक यादव कर रहे थे और जब madhubanimedia.com ने पूर्व विधायक अशोक यादव से यह पूछा की आप लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे है क्या लोकतंत्र खतरे में है ? सवाल का जवाव सीधा तो नहीं अलवत्ता घुमा कर जरूर दिया और भाजपा को तो उनका जवाव सायद पसंद नहीं होगा अलवत्ता जवाव जान लीजिये उन्होंने कहा कांग्रेस के समय 1974 में भी कोर्ट पर ख़तरा हो गया था लोकतंत्र पर ख़तरा हो गया था और उस समय भी जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने विरोध किया था और आज भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र के खतरे को बर्दास्त नहीं करेंगे ! हम बता दे की अशोक यादव भाजपा के पूर्व विधायक है और वर्तमान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे है ! वर्तमान में मधुबनी लोकसभा सीट के दावेदार माने जा रहे है ! खैर लोकसभा टिकट किसे देगी यह तो भाजपा तय करेगी लेकिन इस जवाव से विपक्ष को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया !
0 Comments