अब लॉज में छात्र ही नहीं शराब भी रहता है ,उत्पाद की टीम ने भारी मात्रा में बरामद किया

 
न्यूज़ डेस्क ,पटना 
ना तस्करो की कमी है ना गिरफ्तारी की, बिहार सरकार के शख्त शराबबंदी क़ानून के बावजूद बिहार में शराब की अवैध बिक्री लगातार जारी है ! हर दिन भाड़ी मात्रा में शराब और शराब तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं फिर भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला मधुबनी का है जहा एक लॉज से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है मामले में लॉज मालिक को गिरफ्तार किया गया है ! उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने मधुबनी शहर से सटे भच्छी गांव में छापेमारी कर करीब पांच लाख मूल्य के विदेशी शराब जब्त किया है ! उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की भच्छी गांव में एक शराब धंधेबाज द्धारा भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब लाया गया है और उसे एक लॉज में छुपाकर रखा गया है, सुचना पर त्वरित कारवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की और पांच लाख से ज्यादा मूल्य के विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है ! हम बता दे की इन दिनों उत्पाद की टीम लगातार शहर में शराब एवं शराब तस्करो को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है और इसी का नतीजा है की कई बड़े शराब तस्कर को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है ! हालांकि शहर में शराब बिक्री पर रोक लगाने में उत्पाद एवं पुलिस टीम नाकाम रही है !

Post a Comment

0 Comments