अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यापारी पर किया अंधाधुंध फायरिंग, डीएमसीएच रेफर


न्यूज़ डेस्क ,पटना 
सत्यनारायण सिंह ,खुटौना 

अपराधियों ने खेला खुनी खेल, रुपयों से भरा बैग लुटा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के परसाही का है ! खुटौना के परसाही यात्री शेड के पास अपराधी ने दिनदहाड़े जयनगर के एक कपड़ा व्यवसायी सुरेश अग्रवाल और उनके कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है ! पहले से घात लगाये अपराधियों ने व्यापारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया ! तीन की संख्या में आये बाइक सवार अपराधि ने घटना को अंजाम दिया और आसानी से भाग खड़े हुए ! इस गोलीबारी की घटना मे व्यापारी के कमर एवं पेट मे गोली लगी है जबकि उसके साथ मौजूद कर्मचारी को पैर मे गोली लगी है ! व्यापारी जयनगर का रहने वाला है जो लौकही के दुकानदार से बकाया राशी वसूल कर लौट रहा था ! फिलहाल व्यापारी का स्थिति नाजुक बना हुआ है जिसका खजौली पीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ! घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है ! हम बता दे की सुरेश कुमार अग्रवाल के साथ पूर्व में भी जयनगर में छिनतई की घटना हो चुकी है जिस बाबत जयनगर थाना में मामला दर्ज है !

Comments

Popular posts from this blog

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक