क्राइम डिटेक्ट करने में बिफल हुए थाना प्रभारी, चोरो से परेशान ग्रामीण उतरे सड़क पर


न्यूज़ डेस्क पटना 
नीरज कुमार सिंह पिंटू 
एक तो चोर है हर दूसरे और तीसरे दिन लोगो घर से सामान चुरा कर चम्पत हो रहे है, ऊपर से थाना प्रभारी चोर को पकड़ने में नाकामयाब हो रहे है ,आखिरकार लोगो को सड़क पर उतरना ही था उतर गए और घंटो सड़क जाम कर क्राइम डिटेक्ट मामले में तेजी लाने की मांग करने लगे ! मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र रुद्रपुर गाँव का है जहाँ एक बार फिर चोरों का तांडव देखने को मिला है ! सोमवार की रात चोरों ने एक साथ अलग अलग पांच घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया ! पीड़ित परिवारो के अनुसार चोरो ने तक़रीबन दो लाख से ज्यादा का सामान पर हाथ साफ किया है ! सूचना पाकर रुद्रपुर थाना प्रभारी छानबीन में जुट गए है ! हालांकि थाना प्रभारी के एक्शन से ग्रामीण खुश नहीं हुए बल्कि आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर लगातार हो रही चोरी को रोकने एवं डिटेक्टशन की दिशा में ठोस पहल की मांग करने लगे ! बाद में झंझारपुर एएसपी निधि रानी के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम तो खोल दिया लेकिन एएसपी निधि रानी ने भी माना है की हर तीन चार दिनों में एक चोरी की घटना घट रही है और डिटेक्ट नहीं हो रहे है ऐसे में उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए है की जल्द से जल्द मामले का उदभेदन करे अन्यथा उनपर कारवाई किया जाएगा !

Comments

Popular posts from this blog

कबड्डी टूर्नामेन्ट का होगा आयोजन :खेल

लव सेक्स और धोखा, भाजपा विधायक के भाई पर आरोप

मजनू मुक्त समाज बनाने में जुटा है हरलाखी विधानसभा : सामाजिक