एक बार फिर विवादों के घेरे में है भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान बेनीपट्टी विधायक विनोद नरायण झा, चचेरे भाई पर लगा प्रेम सेक्स और धोखा का आरोप, घर के दरवाजे पर बैठी युवती
कभी कॉंग्रेस मे फिर भाजपा मे कद्दावर नेता की रूप मे अपनी पहचान रखने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान मे भाजपा विधायक विनोद नरायण झा का इनदिनों विवादो के साथ चोली दामन का रिस्ता चल रहा है। अभी महमदपुर की आग की लपटें ठंडी भी नही हुई थी की एक बार फिर एक युवती ज्योति झा उनके घर बाबूवरही थाना क्षेत्र के घोंघौर गांव मे घर के ठीक सामने सड़क पर धरने पर बैठ गयी है। ज्योति मूल रूप से कलुआही थाना क्षेत्र के करमौली गांव की रहने वाली है। ज्योति छह माह की गर्भवती है और उसका दावा है की वह उनके भाई माधव झा की पत्नी है। विवेक कुमार झा के फेसबुक वाल पर लिखे शब्दों की माने तो माधव विनोद नारायण झा का भाई है! ज्योति और माधव की मुलाकात उनके ही गांव घोंघौर मे एक उपनयन कार्यक्रम मे हुई थी। घंघोर ज्योति का ननिहाल है जहाँ दोनों की आँखे चार हुई ! माधव झा avbp से जुड़ा हुआ है और एक समय जे एन कॉलेज से छात्र संघ चुनाव लड़ चुका है। युवती का दावा है की की उसका और माधव झा का प्रेम प्रसंग 2018 से चल रहा है। उस समय ज्योति MBBS की एंट्रेंस की तैयारी कर रही थी। फिलहाल ज्योति MBBS की छात्रा है। ज्योति का दावा है की 2019 मे ज्योति और माधव ने चंड़ीगढ़ के एक शिव मंदिर मे शादी कर ली। बाद में सामाजिक बदनामी के चलते रीति-रिवाज से विवाह की सहमति दोनों परिवार में बनी, लेकिन लड़का पक्ष शादी से मुकर गया। इधर पीड़िता ज्योति झा ने साक्ष्य के रूप में माधव झा के साथ शादी से पहले व बाद की कई तस्वीरें और वीडियो भी दिखा रही है, जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाये माधव झा के साथ नजर आ रही है। ज्योति ने रोते हुए बताया कि शादी से पहले और शादी के कुछ दिन बाद तक मेरे और माधव झा के बीच गहरा प्यार था, लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया। आज मेरे गर्भ में बच्चा पल रहा है तो उसनें मुझे अब पत्नी के रूप में अपनाने से इनकार कर दिया है। ज्योति झा ने इस मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान बेनीपट्टी से भाजपा विधायक विनोद नारायण झा सहित उनके परिवार के कई सदस्यों का नाम लेते हुए मामले को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। ज्योति ने यह भी बताया कि वह चार दिनों से यहां बैठी है लेकिन किसी मीडिया अखबार चैनल ने मेरी खबर नहीं ली ना ही थाने में मेरा मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है जबकि भाजपा विधायक वनोद नारायण झा का एक ऑडियो प्राप्त हुआ है जिसमे उन्होंने बताया है की उनका सहानभूति युवती के साथ है और युवक मेरा सगा भाई नहीं है !
0 Comments