मधुबनी मीडिया की खबर का असर, रुद्रपुर थाना प्रभारी निलंबित

नीरज कुमार सिंह ,पिंटू
न्यूज़ डेस्क पटना 
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गाँव मे  मंगलवार को हुई पांच घरों में चोरी का पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय मे उद्धभेदन कर लिया है .हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है. madhubanimedia.com ने लापरवाह थाना प्रभारी के द्वारा क्राइम डिटेक्ट करने मे असफल रहने कि बात को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था . झंझारपुर ASP निधि रानी ने रुद्रपुर थाना पर प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से बताया कि घटना मे दो अपराधी नीतीश पासवान एवं प्रेम पासवान को फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन गाँव से गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के विरुद्ध अलग अलग थानों मे पूर्व से भी कई चोरी के मामले दर्ज है .पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का 25 हजार 980 रुपये नकद सहित सोने की तीन अंगूठी एक नाक का बूटा, एक मोबाइल, साड़ी सात पीस, धोती पन्द्रह पीस,एक जैकेट और एक बेडसीट बरामद किया गया है। ASP ने बताया कि उनके द्वारा सर्कल इंस्पेक्टर सनोवर खान के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था, जिसमे रुद्रपुर , अंधराठाढ़ी, झंझारपुर, और फुलपरास थानाध्यक्ष ने छपेमरी कर बेलमोहन गाँव से इन चोरों को दबोचा है .

Post a Comment

0 Comments